प्रशासन अकादमी में राज्य-स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन कार्यशाला

आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में 25 नवम्बर को एक दिवसीय राज्य-स्तरीय बाल श्रम उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। श्रम विभाग द्वारा आयोजित की जा रही इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बाल श्रम उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य कर रहे अशासकीय संगठन भी शामिल होंगे।